Advertisement

नीता अंबानी ने कहा – भारत के गरीब से गरीब तक पहुंचाउंगी कोरोना की वैक्सीन,

Nita Ambani said - Corona vaccine will reach India's poorest: चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है, रोजाना कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है, इस अदृश्य वायरस से पूरी दुनिया जंग लड़ रही है।  

नीता अंबानी ने कहा – भारत के गरीब से गरीब तक पहुंचाउंगी कोरोना की वैक्सीन,
भारत समेत दुनिया के अलग-अलग देश कोरोना की वैक्सीन बनानें में लगे हुए हैं परन्तु अभी किसी को पूर्ण रूप से सफलता नहीं प्राप्त हुई है हालाँकि अमेरिका, ब्रिटेन और रूस ने वैक्सीन बनानें का दावा किया है, ह्यूमन ट्रायल भी किया किया जा चुका है। लेकिन जबतक वैक्सीन पूर्ण रूप से तैयार होकर मार्केट न आ जाय तब तक पूर्ण विश्वास नहीं किया जा सकता है, क्योंकि इससे पहले इजराइल और नीदरलैंड ने भी वैक्सीन बनानें का दावा किया था लेकिन सब हवाहवाई साबित हुए।

बात की जाय भारत की तो यहाँ 130 करोड़ से ज्यादा आबादी है और बड़ी आबादी गरीब है, अटकलें लगाई जा रही कि अगर वैक्सीन लॉन्च भी होगी तो कोई न कोई प्राइवेट कंपनी ही लांच करेगी, और वैक्सीन की कीमत क्या होगी ये कोई नहीं जानता, कीमत अपने मनमाफिक कम्पनी ही तय करेगी।

देश में कोरोना का जड़ से खात्मा तभी होगा जब गरीबों तक वैक्सीन पहुंचेगी, और इसका जिम्मा रिलायंस फाउंडेशन की नीता अंबानी ने अपने कन्धों पर लिया है, देश के कोने-कोने तक वैक्सीन पहुंचानें का। 

15 जुलाई को रिलायंस कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग थी और इस मीटिंग में नीता अंबानी पहली बार बोली, ये मीटिंग हर साल होती है और लेकिन रिलायंस के इतिहास में नीता अम्बानी ने पहली बार इस मीटिंग को सम्बोधित किया और बड़ा ऐलान कर दिया।

Join Whatsapp Group: Click hare


रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अम्बानी ने कहा कि हम आप लोगों को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि जब यह वैक्सीन आएगी, तब देश के हर शख्स तक इसे पहुंचाने के लिए रिलायंस फाउंडेशन जियो के डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल करेगा और काम को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश की जाएगी। सप्लाई चेन सिस्टम को ज्यादा स्मूद बनाया जाएगा, ताकि जल्द से जल्द लोगों को इस बीमारी से सुरक्षित किया जा सके। कोई चिंता न करे.



बता दें कि भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 10 लाख के पार जा चुकी है, जबकि अबतक इस महामारी से 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, राहत की बात यह है कि भारत में रिकवरी रेट बहुत बढ़िया है, 60 फीसदी से ज्यादा, मतलब ज्यादातर कोरोना मरीज ठीक होकर घर जा रहे हैं।

Good News And Latest Upadates Corona Live 


Latest updates Our Website: Click Hare

On July 15, Reliance Company had an annual general meeting and Nita Ambani spoke at this meeting for the first time, this meeting takes place every year, but in the history of Reliance, Nita Ambani addressed this meeting for the first time and made a big announcement.

Also Read Posts, 

Check Your Light Bill 2020.

Check your AGE (Age Calculator) ge in terms of years

Vahali Dikri Yojana

PMAY List - Pradhan Mantri Awas Yojana

Reliance Foundation Chairperson Neeta Ambani said that we want to assure you that when this vaccine comes, Reliance Foundation will use Jio's digital infrastructure to reach it to every person in the country and get the work done as soon as possible. Will be tried The supply chain system will be made smoother, so that people can be protected from the disease at the earliest. Don't worry.
Does COVID-19 survive in sewage?

Can the coronavirus survive on surfaces?

Which are the first symptoms of the coronavirus disease?

How dangerous is COVID-19?